हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक का गठन 12 जुलाई 2006 को हुआ था। गठन वर्ष से लेकर वर्तमान वर्ष में बैंक द्वारा एवं बैंक के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी सहकारी समितियों द्वारा मिलकर बैंकिग एवं सहकारिता के क्षेत्र में उत्तरोक्तर विकास किया है।
आज के डिजीटल युग में बैंक द्वारा डिजीटलाईजेशन को बढावा देने के क्रम में शाखा स्तर पर एटीएम मशीने एवं समिति स्तर पर माइक्रो एटीएम स्थापित किये गये है।
वर्तमान में बैंक की चार शाखाये क्रमशः हनुमानगढ़ टाउन, रावतसर, टिब्बी, सगरिया में एटीएम एवं 25 समितियों में माइक्रो एटीएम स्थापित करवाये जा चुके है तथा निकट भविष्य में बैंक द्वारा शेष शाखाओं में एटीएम एवं शेष समितियों में माइक्रो एटीएम स्थापित करवाये जाने है। इसी क्रम मेें बैंक द्वारा इन्टरनेट बैंकिग एवं मोबाइल बैंकिग प्रारम्भ करना भी प्रस्तावित है।
वर्तमान में बैंक द्वारा अपने सभी ग्राहकों एवं किसानों को बैंकिग क्षेत्र से सम्बन्धित सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है इस हेतु बैंक में वर्तमान में सीनियर नॉलेजेबल एवं यंग युथ की टीम कार्यरत है जिनसे मैं भविष्य में बैंक को नयी ऊंचाईयों तक ले जाने की कामना करता हूं। बैंक के ग्राहको को बैंक से सम्बन्धित समस्त जानकारिया उपलब्ध करवाने के लिये बैंक द्वारा इस वेबसाईट को प्रारम्भ किया गया है जिसमें हमारे समस्त ग्राहको को समय-समय पर बैंक में प्रारम्भ होने वाली समस्त योजनाओं की जानकारी मिल सके।
Happy customers
Years in banking
Our branches
Pacs